Friday, April 27, 2007

नमस्कार जनता!

क्या बात है... हिंदी में ब्लोग। कमाल हो गया :-)
बस लिखते चलो और ब्राउजर में जावा स्क्रिप्ट उसको अपने आप हिंदी में बदलती चली जायेगी। तो अब जब मेरा मन करेगा मैं हिंदी में लिखूंगा और जब नही तो इंग्लिश में। वैसे मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जो हिंदी नही जानते हैं तो इसलिये मुझे इंग्लिश में ही लिखते रहना पड़ेगा। लेकिन इस नयी चीज़ को देखके मज़ा आ गया।

No comments: